झारखंड सरकार ने खनन लीज मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर की एसएलपी
रांची झारखंड सरकार ने खनन लीज मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है। इस एसएलपी के जरिए राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कब होगी और शीर्ष अदालत क्या आदेश सुनाता है इसपर सबकी निगाहें टिकी हैं। बताते चलें की राज्य सरकार ने इससे पहले शेल कंपनी मामले में याचिका दायर की थी. शेल कंपनी मामले में आठ जुलाई को सुनवाई होगी. हाइकोर्ट में पूर्व में हुई सुनवाई में हाइकोर्ट ने शेल कंपनी, खनन लीज और मनरेगा मामले में सुनवाई जारी रखने की बात की थी. हालांकि सरकार पक्ष ने जोर देते हुए सुनवाई रोकने की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज किया था.

