सीपीएम महाधिवेशन के लिए झारखंड का प्रतिनिधिमंडल केरल रवाना

रांची : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 23वां अधिवेशन के लिए माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव के नेतृत्व में झारखंड का प्रतिनिधिमंडल कन्नूर, केरल रवाना. प्रतिनिधियों में केन्द्रीय कमिटी सदस्य जी के बक्सी, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, संजय संजय पासवान, समीर दास, एहतेशाम अहमद, शिवानी पाल, सुरजीत सिन्हा, सुरेश मुण्डा, माया लायक व डी डी रामानंदन शामिल हैं. माकपा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने बताया कि पुरे देश मे एक लाख से अधिक पार्टी ईकाईयों मे संगठित माकपा के 10 लाख सदस्यों ने पिछले 6 माह से जारी अपनी इकाईयों , लोकल कमिटियों , जिला और राज्य सम्मेलनों के माध्यम से लगभग 800 प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया है. ये प्रतिनिधि आगामी 6 से 10 अप्रैल तक केरल के कन्नूर शहर मे होने जा रहे पार्टी की 23 वीं कांग्रेस मे हिस्सा लेंगे. इस पार्टी कांग्रेस के लिए केंद्रीय कमिटी द्वारा फरवरी माह मे के शुरू मे ही राजनीतिक प्रस्ताव का मसौदा जारी कर दिया गया है. इस मसौदे पर पुरे देश मे पार्टी ईकाईयों द्वारा चर्चा की जा रही है और पार्टी सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत या ईकाईयों के माध्यम से अपने सुझाव, संशोधन भेजे जा रहें है. इन सुझावों, संशोधनो के अलावा पार्टी कांग्रेस मे भाग लेने वाले प्रतिनिधियों द्वारा भी इस मसौदे पर होने वाली बहस मे अपने – अपने राज्य के डेलिगेशन की राय रखी जायेगी. राजनीतिक प्रस्ताव के साथ सांगठनिक रिपोर्ट पर भी सामुहिक चर्चा कर अगले तीन वर्षों के लिए पार्टी की राजनीतिक कार्यनीतिक दिशा तय की जायेगी.इस महाधिवेशन मे ही पार्टी की नयी केंद्रीय कमिटी का चुनाव किया जायेगा. जिसके द्वारा पोलिट ब्यूरो और अखिल भारतीय महासचिव का चयन होगा . पुरे देश मे सीपीएम ही एक मात्र राजनीतिक पार्टी है जिसके नीति निर्धारण मे जनवादी तरीके से सभी पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व व भागीदारी होती है. यह प्रक्रिया पार्टी के अंदर लोकतांत्रिक क्रिया कलाप का उच्चतम स्वरूप है.
इस सम्मेलन मे अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के आकलन के साथ – साथ हमारे देश मे राज सत्ता पर काबिज कार्पोरेट- सांप्रदायिक गठजोड़ से बनी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा भारत के संविधान को कमजोर किए जाने की कवायद, राष्ट्रीय संपदा को पूंजीपति वर्ग के हवाले करने और देश मे संगठित रुप से सांप्रदायिक उन्माद पैदा कर धुव्रीकरण की साजिश रचने तथा बेरोजगारी और मेहनतकश जनता के जीवन जीविका पर छाए गंभीर संकट से निपटने की रणनीति को लागू करने की कार्ययोजना का खाका तैयार कर लगातार और निर्णायक संघर्ष का विगुल फुंका जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *