झारखण्ड कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में लगाई हाजरी,प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने संगठन मजबूती पर दिए टिप्स
दिल्ली: झारखण्ड प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने गुरुवार को झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक की.बैठक में सरकार और संगठन पर चर्चा हुई.साथ ही आने वाले दिनों में संगठन मजबूती पर रुपरेखा तय की गई. बैठक में प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, डॉ अजय कुमार, सुखदेव भगत, प्रदीप बलमुचू सहित अग्रिम संगठन विभाग व प्रकोष्ठों के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे।

