झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर 22 को आएंगे रांची
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव, प्रभारी झारखण्ड व नेता कांग्रेस विधायक दल जम्मू-कश्मीर विधानसभा गुलाम अहमद मीर एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव व सह-प्रभारी झारखण्ड डॉ0 सिरिबेला प्रसाद झारखंड दौरे के क्रम में 22 जनवरी को अपराह्न 05.45 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा सड़क मार्ग द्वारा रॉंची से धनबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया झारखण्ड प्रभारी श्री मीर एवं सह-प्रभारी डॉ0 प्रसाद दिनांक- 23 जनवरी 2024 दिन वृहस्पतिवार को पूर्वा. 09ः00 बजे पूर्व मन्नान मल्लिक के आवास जाकर मुलाकात करेंगे तथा पूर्वा. 09ः30 बजे धनबाद से देवघर जिला के सोनारीठाड़ी प्रखण्ड के उपरकुरा जायेगें, जहॉं पूर्वा. 11ः00 बजे- उपरकुरा से मकरा पहाड़ में आयोजित जय बापू, जय भीम, जय संविधान मार्च एवं मिलन समारोह में भाग लेंगे तथा अप. 03ः00 बजे उपरकुरा से रॉंची के लिए प्रस्थान करेंगे।

