झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल को जल्द भेजा जाएगा समन, बढ़ सकती है मुश्किले
रांची। झारखंड कैडर की आईएएस अफसर पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं जानकारी के अनुसार जल्द ही पूजा सिंघल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार ईडी को पूजा सिंघल के खिलाफ पर्याप्त सबूत हाथ लगे हैं जो कार्यवाही के लिए पर्याप्त माने जा रहे हैं। निवेश के कागजात के अलावा कई मालिकाना हक के कागजात भी ईडी के हाथ लगे हैं। सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि इसमें अकेले पूजा सिंगल ही नहीं कई और ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल है इस तरह की अनियमितता का कारोबार पिछले कई सालों से चल रहा था। ईडी ने पूजा सिंघल के ठिकानों से जप्त कागजातों की जांच शुरू कर दी है इसके जांच के लिए राज्य सरकार के वित्त विभाग के अफसरों सहित इनकम टैक्स सेल टैक्स के अफसरों को भी लगाया गया है।

