झारखंड कैडर की आइएएस पूजा सिंघल हो सकती है सस्पेंड
रांचीः झारखंड कैडर की आइएएस अफसर पूजा सिंघल सस्पेंड हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार इस पर जल्द ही कार्रवाई करेगी। बताते चलें कि 11 मई को कैबिनेट की बैठक शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी। इससे पहले पूजा सिंघल के मामले में राज्य सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। बताते चलें कि इडी ने पूजा सिंघल को नोटिस भेज दिया है। मंगलवार को पूजा सिंघल से पूछताछ की जा सकती है। हालांकि नोटिस मामले में अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा और सीएम सुमन कुमार सिंह से ईडी की पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार दोनों से क्रॉस एक्जामिशन किए जा रहे हैं।

