झारखंड बिहार का टॉप नक्सली कमांडर संदीप यादव की मौत, दो राज्यों की सरकारों ने रखा था ईनाम
पलामू: झारखंड बिहार के टॉप नक्सली कमांडर संदीप यादव की मौत हो गई है। झारखंड सरकार ने उस पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा था. उसका बिहार- झारखंड में खास जाति वर्ग के लोगों पर पकड़ थी. संदीप यादव पर पलामू के विभिन्न थानों में 50 से भी अधिक नक्सली हमले का आरोप है. जबकि बिहार में संदीप यादव पर 250 से अधिक नक्सल हमले करने के आरोप लगे हैं उसकी मौत कैसे हुई ये अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। संदीप यादव के परिजनों का कहना है कि मौत दवा के रिएक्शन की वजह से हुई। उसकी बॉडी परिवार के लोग देर रात घर पर लेकर आए। देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। संदीप यादव मूल रूप से जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बाबू राम डीह गांव का रहने वाला था। 2018 में देश में पहली बार ईडी ने संदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। वह करीब 3 दशकों से बिहार झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में सक्रिय था।

