झारखंड आंदोलनकारी अपेक्षित नहीं रहेंगे इस बात की पूरी गारंटी है:राधा कृष्ण किशोर

रांची: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री केशव महतो कमलेश एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विनोद पांडेय से झारखंड आंदोलनकारी के राजकीय मान सम्मान अलग झारखंडी पहचान रोजी रोजगार एवं नियोजन की गारंटी जेल जाने की बाध्यता समाप्त कर सभी आंदोलनकारियों को सम्मान पेंशन देने के सवाल को लेकर अलग-अलग मुलाकात की.
सर्वप्रथम सुबह-सुबह झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से अशोकनगर स्थित अपने आवासीय परिसर में आज दूसरी बार वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से मुलाकात की.
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी अपेक्षित नहीं रहेंगे इस बात की पूरी गारंटी है. आंदोलनकारियों के लिए सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था होगी ,उनकी न्याय संगत मांगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी.
उन्होंने कहा कि झारखंड का वार्षिक बजट तैयार किया जा रहा है , इस पर विशेष चर्चा होगी. झारखंड आंदोलनकारियों के भाव और भावनाओं से सरकार में शामिल सभी घटक दलों के मंत्रियों एवं संगठनों के प्रमुखों को अवगत कराया जाएगा. सभी वर्गों एवं पक्षों को ध्यान में रखा जाएगा. इस सरकार में आंदोलनकारी स्वयं को उपेक्षित महसूस ना करें. राज्य में आंदोलनकारी पार्टी की ही सरकार है.
प्रतिनिधि मंडल में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक एवं प्रधान सचिव पुष्कर महतो, महासचिव अजीत मिंस केंद्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा संयुक्त का श्रीमती सरोजिनी कच्छप, दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल की अध्यक्ष श्रीमती रोजलीन तिर्की, सह प्रभारी अंथन लकड़ा, संयोजक सुबोध लकड़ा एवं सुजीत कुमार राम प्रमुख थे.

झारखंड आंदोलनकारियों के सम्मान से ही सरकार का सम्मान- केशव महतो कमलेश

वित्त मंत्री से मिलने के पश्चात लेवाडीह स्थित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री केशव महतो कमलेश के आमंत्रण पर उनके आवास में प्रतिनिधिमंडल मिला. श्री महतो ने झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य के संघर्ष में कांग्रेस का बड़ा योगदान रहा है झारखंड क्षेत्र में छोटा नागपुर संथाल परगना के नाम से ज्ञान रंजन के नेतृत्व में कांग्रेस का एक दल अलग राज्य के पक्षधर में जबरदस्त रूप से अग्रणीय भूमिका में रहा है. अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन हुए बड़ी-बड़ी सभाएं हुई. निश्चित रूप से झारखंड आंदोलनकारी को राजकीय मान सम्मान अलग पहचान रोजी रोजगार नियोजन की गारंटी एवं सम्मान पेंशन मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के सभी पदों पर झारखंड आंदोलनकारी के आश्रितों को शीघ्रता शीघ्र नियोजन देने की दिशा में पहल कदमी करें इससे आंदोलनकारी परिवार गौरवान्वित हो सके. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के सम्मान से ही सरकार का सम्मान है.

आंदोलनकारियों के चिंहितिकरण के सवाल पर कोई अनियमित नहीं हो – विनोद पांडेय

झामुमो के महासचिव एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विनोद पांडे ने कहा की झारखंड आंदोलनकारियों के चिंहितिकरण के सवाल पर कोई अनियमित नहीं होनी चाहिए. आंदोलनकारी को निश्चित तौर पर राजकीय मान सम्मान मिलना ही चाहिए. आज उन्हीं के त्याग ,बलिदान संघर्ष से यह राज्य बना है . ध्यान रहे कि सही झारखंड आंदोलनकारी छूटे नहीं और गलत झारखंड
आंदोलनकारी
के रूप में कोई जुटे नहीं. उन्होंने झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित धुर्वा डैम किनारे आयोजित झारखंड आंदोलनकारियों के मिलन समारोह में शामिल होने के संदर्भ में अपनी सहमति दी.

वर्तमान सरकार से झारखंड आंदोलनकारियों को काफी उम्मीदें – पुष्कर महतो

मौके पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक एवं प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार से झारखंड आंदोलनकारियों को काफी उम्मीदें हैं. राज्य में हेमंत सरकार के नेतृत्व में निश्चित ही एक-एक आंदोलनकारी को राजकीय मान सम्मान अलग पहचान , सम्मान पेंशन राशि एवं रोजी रोजगार एवं नियोजन के गारंटी होगी. उत्तराखंड में जिस प्रकार से आंदोलनकारियों को सम्मान दिया जा रहा है उसी के तर्ज पर यहां पर सभी को सम्मानित किया जाए मेडिकल की सुविधा आवास की सुविधा, यात्रा सुविधा, आवास की सुविधा, आश्रितों के शिक्षा दीक्षा की सुविधा निशुल्क मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *