चुनाव में परचम लहराने के लिये आगे बढ़ें झारखण्ड आंदोलनकारी – सूरज मंडल
विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस-झामुमो द्वारा झारखण्ड के आंदोलनकारियों की उपेक्षा किसी हाल में स्वीकार नहीं
गणादेश ब्यूरो
गोड्डा । पूर्व सांसद, झारखण्ड स्वशासी परिषद (जैक) के पूर्व उपाध्यक्ष एवं झारखण्ड मज़दूर मोर्चा के अध्यक्ष सूरज मंडल ने कहा है कि आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराने के लिये झारखण्ड गठन के आंदोलनकारी आगे बढ़ें और चुनाव में खड़े होकर जीत का भरपूर प्रयास करें। मंडल ने कहा कि वे आंदोलनकारियों के साथ हर कदम पर खड़े हैं।
वरिष्ठ नेता सूरज मंडल ने कहा कि चाहे सत्ता की मलाई खा रही कांग्रेस और झामुमो हो या फिर भारतीय जनता पार्टी , सभी ने झारखण्ड गठन के आंदोलनकारियों की घोर उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उनके दिल में पूरा सम्मान है और वे पूरे देश की तरह ही झारखण्ड को भी सही दिशा में ले जाना चाहते हैं , लेकिन झारखण्ड भाजपा के मठाधीशों ने पार्टी को आघात पहुंचाने के लिये कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा है। जिनकी आबादी मात्र दो प्रतिशत है उन्हें पाँच-पाँच सीट दी गयी है , जबकि वैश्य समाज का कुल 42 प्रतिशत वोट है लेकिन उसे भी पाँच सीट ही दिया गया। वैश्य समाज ही भाजपा का कोर मतदाता है । ऐसा करके झारखंड भाजपा ने वैश्य को ठगने का काम किया है। इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। मंडल ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस या झामुमो में मौज़ूद कोई भी आंदोलनकारी अथवा झारखण्ड और यहाँ के लोगों के प्रति सहानुभूति रखनेवाला नेता या कार्यकर्त्ता स्वयं को अपमानित एवं उपेक्षित महसूस कर रहा है तो वह वैसे कार्यकर्त्ताओं का साथ देने के लिये किसी भी सीमा तक जाने को तैयार है। मंडल ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सकारात्मक निर्णय लेते हुए अविलम्ब भूल-सुधार करेगा और परिवारवादियों और दलबदलुओं की बजाय भाजपा व झारखण्ड के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्त्ताओं के साथ ही झारखण्ड गठन के आंदोलनकारियों को उनका अधिकार देगा जिससे भाजपा और झारखण्ड के हित में काम करने तथा समर्पित रहने का उनका जोश कम नहीं होगा।
मंडल ने कहा कि भाजपा में समर्पित कार्यकर्त्ताओं की व्यावहारिक मांग को नज़रअंदाज़ करना और उनके स्थान पर अनेक तथाकथित, बाहरी एवं अवांछित लोगों को टिकट देना दुर्भाग्यपूर्ण है। मंडल ने कहा कि परजीवी नेता इस प्रदेश की सत्ता में पूरी तरीके से घुलमिल गये हैं जिसका खामियाजा न केवल भाजपा कार्यकर्त्ताओं बल्कि आम लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव में झारखण्ड आंदोलनकारी मोर्चा न केवल वैसे उम्मीदवारों को अपना सक्रिय समर्थन देगा जो आंदोलनकारी रहे हैं बल्कि झारखण्ड गठन आंदोलन की गंभीरता और आंदोलनकारियों की समस्याओं-चुनौतियों के प्रति जागरूक, झारखण्ड के विकास की अहमियत समझने वाले और यहाँ के लोगों की खुशहाली के लिये समर्पित उम्मीदवारों के पीछे झारखण्ड आंदोलनकारी मोर्चा मजबूती से खड़ा रहेगा । उन्होंने दोहराया कि यह विधानसभा चुनाव झारखण्ड का वैसा चुनाव साबित होगा जो राज्य को निर्णायक दिशा और गति देने के साथ ही झारखण्ड के उन पुराने आंदोलनकारियों को एकजुट करेगा जिनके दिल में आज भी झारखण्ड को भारत का सबसे विकसित प्रदेश बनाने का सपना है।