झारखंड़ आंदोलनकारी नेता चम्पई सोरेन हुए परिवारवाद के शिकार: दीपक प्रकाश
रांची: झारखंड़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री सह झामुमो के वरिष्ठ नेता चम्पई सोरेन अपने हज़ारों समर्थकों के साथ शाखा मैदान धुर्वा रांची में भाजपा में शामिल हुए. इस मौके पर झारखंड़ भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने उनका भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि चम्पई सोरेन के पार्टी में शामिल होने से भाजपा कोल्हान सहित पूरे झारखंड़ में और मजबूत होगी.

उन्होंने कहा कि यह देखकर बहुत दुख होता है कि चम्पई सोरेन ने जिस पार्टी के प्रति अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया, उन्हें ही तिरस्कृत कर मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, उनके अधिकारों का हनन कर जबरन कार्यक्रमों को स्थगित किया गया. झामुमो ने सरल सीधे साधे नेता चम्पई सोरेन का अपमान करके अपने ताबूत में अंतिम कील ठोंक ली है. आगामी विधानसभा के चुनाव में राज्य की आदिवासी, दलित और मूलवासी जनता इसका जबाब देगी.
श्री प्रकाश ने कहा कि दलाल और बिचौलियों का मुखौटा बन चुकी झामुमो में अब घर की बहू सीता सोरेन,वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन जी, लोबिन हेम्ब्रम जी जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जगह नहीं रही।अपने ध्येय से विमुख होकर भ्रष्टाचार की ओर बढ़ रही पार्टी को जब लोबिन जी ने सचेत करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ ही दुष्प्रचार किया गया. आज से झारखंड मुद्रा मोर्चा के पतन की यह महज एक शुरुआत है और इसकी आंच पूरे झारखंड़ में जाएगी. चंपई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम से प्रेरणा लेकर झामुमो के अनेकों निष्ठावान कार्यकर्ता परिवारवाद की राजनीति का बहिष्कार करेंगे और झारखंड़ की आदिवासी,दलित, युवाओं, महिलाओं,किसानों एवं मजदूरों की उज्ज्वल भविष्य की निर्माण की संकल्पना के साथ भाजपा की नीति और सिद्धान्त के साथ मिलकर काम करेंगे.
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि चम्पई सोरेन के भाजपा में शामिल होने से भाजपा कोल्हान प्रमंडल सहित पूरे झारखंड़ में और मजबूत होगी.

