गोलियों और बमों के धमाके गूंज उठा झरिया, सात लोग घायल

धनबाद : झरिया एक बार फिर गोलियों के तड़तड़ाहट एवम् बमों के धमाके से गूंज उठा। मामला झरिया थाना के सिंह नगर गुलगुलिया पट्टी की है। जहां आज यानि गुरुवार को सिंह मेंशन समर्थक और रघुकुल समर्थक आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से दर्जनों बम और गोलियो के चलने की सूचना है।इसके बाद भी जब समर्थकों का मन नहीं भरा तब दोनों तरफ के समर्थकों के बीच जमकर तलवारबाजी और पत्थरबाजी की भी घटना घटी। इस घटना में छह से सात लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को अलग अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची झरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ही घराने से अलग हुए सिंह मेंशन और रघुकुल आज आपस में एक दूसरे के घोर विरोधी हो गए है। आज की घटना भी इसी कड़ी को जोड़ कर देखी जा रही है। मामला यह बताया जा रहा है की तीन दिन पूर्व दर्जनों रघुकुल समर्थक सिंह मेंशन ऑफिस पहुंच भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के साथ खड़े हो गए। उस दिन के बाद से ही दोनों घरानों के समर्थकों में दूरी बढ़ते गई और आज दोनों ओर के समर्थक किसी बात को लेकर आपस मे भीड़ गए। जिसके बाद देखते ही देखते दोनों तरफ से चले दर्जनों बम और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा। इसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो दोनों तरफ के समर्थक हाथों में तलवार, लाठी, डंडे और पत्थर लिए एक दूसरे पर टूट पड़े। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस आपसी रंजिश में दोनों गुटों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।कई घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भी भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *