बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्म उत्सव विजय दिवस पर पटना में गरजे जेट फाइटर

पटना। 1857 क्रांति के नायक वीर बांकुरा बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर बुधवार को राजधानी में पटना में गरजे जेट फाइटर!जी हां!भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण टीम के एयरोबैटिक शो में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू दस्तक के जेट विमान ने रोमांचक व गर्व का अद्भुत नजारा पेश किया। गौरतलब हो कि
राजधानी पटना के जे पी गंगा पथ के मरीन ड्राइव पर वायु सेना के 9 लड़ाकू विमान जेट ने 1000 फीट पर दिल दहला देने का अद्भुत नजारा पेश किया ।360 डिग्री के गोते लगाते विमान के ऐतिहासिक पल के साक्षी बने बिहार के सीएम नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व एक दर्जन से ज्यादा मंत्री ,विधायक और सांसद। विदित हो कि
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने इस एयर शो का संचालन किया।
वायु सेना के नाइन हक 132 फाइटर विमान ने पटना के नीले आकाश में गर्जना करते हुए अपनी लहरदार फॉरमेशन, लूप्स व धमाकेदार ड्राइव से दर्शकों को सकते में डाल दिया ।लगभग 2 घंटे तक चले इस शो को देखने के लिए हजारों लोग सड़क से लेकर गंगा किनारे तक फैले हुए थे।
हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने 140 पुलिस अफसर 400 से ज्यादा पुलिस के जवान व आपदा प्रबंधन हेतु एनडीआरफ व सिविल डिफेंस के 100 जवानों को तैनात किया गया था। सिविल डिफेंस के जवानों का नेतृत्व चीफ वार्डन विजय कुमार सिंह ने किया।वहीं
इसके पूर्व 22 अप्रैल को स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों के लिए आयोजित इस वर्षों में पैराशूट के जरिए पारा जंपरों ने आसमान में तिरंगा लहराया था। बहरहाल
बिहार में अब तक के इतिहास में यह पहला एयर शो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *