रातू प्रखंड में जदयू की हुई बैठक,संगठन मजबूती पर चर्चा
रांची: जिला जदयू की विस्तार के क्रम में रविवार को रातू प्रखंड के रातू में जनता दल(यू)की बैठक दीपक प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद, राज्यसभा खीरू महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश जदयू के महासचिव श्रवण कुमार शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से रातू निवासी दीपक प्रसाद को रातू प्रखंड जदयू के अध्यक्ष बनाया गया
इस अवसर पर खीरू महतो ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के22वर्ष हो गया लेकिन झारखंड में जितनी भी सरकारें बनी वो झारखंड की आम लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप काम नहीं किया।आज भी यहां के युवा एवं युवतियों को काम के लिए बाहर के राज्यों में जाना पड़ता है, किसानों को खेती करने के लिए बारिश के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है ।वहीं एकतरफ बिहार में जदयू के सर्वमान्य नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार बिहार में चौतरफा विकास का कार्य कर रही है । श्री महतो ने कहा कि आप सभी जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करने का काम करें एवं पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करें।
बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश जदयू के महासचिव सर्वश्री श्रवण कुमार,दिलीप महतो, बलराम मुंडा, रामलखन प्रसाद, संजय महतो, वीरेन्द्र साहू, रामजीत लोहरा, दीपक महतो, देवदर्शन ,मुश्ताक अंसारी, मूसा पाहन, विक्की कुमार, अंतु राणा, मदन महतो, अजय महतो, प्यारेलाल महतो, इदरीश अंसारी, एतवा मुंडा, उपेन्द्र कुमार साहू एवं तुलसी महतो उपस्थित थे।