हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल के शासन को जेडीयू ने मिलजुला बताया
हेमंत सोरेन सरकार को भाजपा ने ईडी और सीबीआई के माध्यम से परेशान करने का काम किया : श्रवण कुमार
रांची: हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल के कार्यकाल को जेडीयू ने मिलजुला बताया है। प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी श्रवण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार बनने के साथ ही इसको गिराने की साजिश भाजपा करती रही। तमाम झंझावतों के बावजूद राज्य सरकार आगे बढ़ती रही और विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम किया है। केंद्र की भाजपा सरकार हेमंत सोरेन की सरकार पर लगातार अवरोध पैदा करने का काम किया है। तीन साल में अनेक विकास योजनाओं को उतारने का काम किया गया है। जेडीयू नेता ने कहा कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने सहित कई योजनाओं को लागू किया है। महागठबंधन की सरकार को आगे ले जाने का काम किया गया। हेमंत सोरेन सरकार को केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से अवरोध डालने का काम किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार और भी बेहतर काम करेगी। नियोजन नीति लागू करेगी और अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार देगी।
वहीं प्रदेश जेडीयू संगठन पर कहा कि नए साल में पार्टी नए अंदाज में दिखेगी। पार्टी सभी जिले में संगठन का कार्य चला रही है। नई प्रदेश उपाध्यक्ष रेनू गोपीनाथ पाणिकर बुनकर समाज को एकजुट करने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि खरमास के बाद पार्टी का कार्यक्रम युद्धस्तर पर सभी जिले में चलेगा। फरवरी में पार्टी संगठन का बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। घटवार जाति एकजुट होकर जेडीयू की तरफ रुख कर रही है।
पार्टी मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जेडीयू अधिक से अधिक सीटों पर कब्जा जमाएगी। साथ ही चुनाव से पहले पार्टी में पुराने साथी को जोड़ने का काम किया जायेगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो नई रणनीति के साथ काम कर रहे हैं। नए साल में प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी का झारखंड में आगमन होगा।