जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो डुमरी का करेंगे दौरा,बेबी देवी के पक्ष में करेंगे प्रचार
रांची: जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने बताया की 1 सितंबर को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो डुमरी विधानसभा के प्रवास पर रहेंगे। उनके साथ जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आफ़ताब जमिल, प्रदेश महासचिव उपेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, प्रदेश सचिव बैद्यनाथ पासवान समेत बोकारो, गिरीडीह और धनबाद जिला के जिला अध्यक्ष एवं प्रखण्ड अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। श्री महतो एवं जदयू नेता वहाँ इण्डिया की प्रत्याशी और राज्य सरकार में मंत्री बेबी देवी के समर्थन में प्रेस वार्ता करेंगे।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में इण्डिया प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन हेतु झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा पार्टी को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया गया था, उसी के आलोक में पार्टी प्रेस वार्ता करेगी।

