जेडीयू ने जेवीएनल के प्रबन्ध निदेशक केके वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया

रांची :जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक के. के. वर्मा से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में राँची महानगर जदयू के अध्यक्ष अखिलेश राय, जदयू के प्रदेश सचिव सुबोध कांत एवं युवा जदयू के महासचिव गौरव किशोर सिंह शामिल थे। नेताओं ने श्री वर्मा को विगत कुछ दिनों से राज्य में व्याप्त बिजली संकट एवं अघोषित कटौती पर जनता का त्राहिमाम सन्देश दिया एवं  ज्ञापन समर्पित कर विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार कर सकारात्मक कारवाई करने का आग्रह किया।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से राज्य की जनता त्रस्त है। राजधानी में 6-8 घन्टे और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 8-12 घन्टे तक कटौती की जा रही। इससे बोर्ड परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अघोषित बिजली कटौती से पेयजल संकट उतपन्न हो रहा साथ ही किसानों को भी सिंचाई में परेशानी हो रही व राज्य की जनता को भीषण गर्मी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणा में राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घन्टे बिजली आपूर्ति का वादा किया था जिसे पूरा नहीं कर पा रही, राज्य में कोयले का भंडार है बावजूद जनता बिजली से वंचित है। लोगों को समय पर बिजली बिल नहीं मिलने के कारण वे सब्सिडी के लाभ से वंचित हो गए। अगर स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो नागरिकों को बेहद कठिनाई होगी।

श्री वर्मा ने जदयू नेताओं को जल्द स्थिति में सुधार हो जाने बाबत आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *