जेसीआई रांची ने किया तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन
रांची:जेसीआई रांची ने नव अंकुरम प्ले स्कूल में तीन दिवसीय स्प्रिंग ब्रेक समर कैंप का आयोजन किया। यह आयोजन 12 से 14 मई तक किया गया। इस कैंप में 4 से 12 साल तक के 60 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कैंप में बच्चों को विविध प्रकार की क्रियाएं सिखाई गई जैसे सेल्फ डिफेंस, प्राणिक हीलिंग, कैनवास पेंटिंग, ओरीगामी, टेबल एटिकेट्स, क्ले आर्ट एंड क्राफ्ट, ट्री प्लांटेशन, योगा, जुंबा, डेंटल कैंप शिविर। कैंप में बच्चों के लिए विविध प्रकार के व्यंजन भी रखे गए, साथ ही रैन डांस और मूवी शो का भी आयोजन किया गया।
इस कैंप में अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन, सनी केडिया, जेसीआरटी नेहा खेमका, निधि केडिया, सौम्या समोता, व पूजा हेतमसरिया ने विशेष सहयोद दिया। कैंप में आशा मोदी, शीतल लाखोटिया, अनुराधा वर्मा, पायल जैन, रूबी मित्रा, स्वीटी मुरारका उपस्थित थे। कैंप में नव अंकुरम प्ले स्कूल की डायरेक्टर सूची ढांधनिया जैन, कैंपटी ड्रिंक्स, स्वीट इंडिया और केडिया एंटरप्राइजेज का विशेष सहयोग रहा।

