बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जन सुराज संवाद पदयात्रा: प्रशांत
अवधेश कुमार शर्मा
बेतिया : पश्चिम चंपारण में मैंनाटांड प्रखण्ड के बकुलहर चौक पर प्रशांत किशोर ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि जन सुराज की पूरी सोच महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है,।महात्मा गांधी के विचारों के साथ ही कुछ किया जा सकता है। अगर गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर आप कुछ करना चाहते हैं तो उसके लिए देश और बिहार में चंपारण से अच्छी भूमि कहां हो सकती है?
पार्टी गठन के सवाल पर प्रशांत किशोर बोले कि जनता खड़ी है, जनता को तय करना है, सब मिलकर तय करेंगे की पार्टी बनानी है कि नहीं। फिलहाल ये पदयात्रा जन जागरण अभियान का एक हिस्सा है। बच्चों के उत्तम जीवन के लिए किस तरह से वोट देना चाहिए? किस तरह से अच्छे प्रतिनिधियों को चुनना चाहिए और किन समस्याओं से वे जूझ रहे है। पदयात्रा का उद्देश्य है कि उनकी समस्याओं को हम समझे और उसे सुधारने के लिए अच्छा प्रयास कर सकें।