जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मृतक शिवधारी बास्की के श्राद्धकर्म का उठाया सारा खर्च,की घोषणा
जामताड़ा: चाकड़ी निवासी शिवधारी बास्की के निधन की खबर सुनकर जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी उनके घर पहुंचे एवं परिवार को ढांढस बंधाया।
शिवधारी बास्की काफी लंबे समय से बीमार थे। इनका संपूर्ण इलाज विधायक डॉ इरफान अंसारी करा रहे थे। लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण इनका निधन हो गया।
परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए डॉ. इरफान अंसारी ने इलाज का सारा खर्च उठाया। साथ ही अंतिम संस्कार का भी सारा खर्च वहन किया।
उन्होंने शोकाकुल परिजनों के साथ वक्त बिताया और उन्हें सांत्वना दिया।
मौके पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुझे बड़ा दुख है कि तमाम प्रयास के बाद भी मैं शिवधारी जी को बचा नही पाया। उनकी कमी हमेशा खलेगी। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें समुचित इलाज नही मिल पा रहा था। जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने उनका इलाज कराना शुरू कर दिया था। मैं परिवार को आश्वस्त करता हूं कि आपको कोई तकलीफ नही होने दूंगा। भविष्य में किसी भी तरह की सहायता की जरूरत हो बेहिचक मुझसे कहें।
ग्रामीणों ने कहा डॉ. इरफान अंसारी हमेशा जरूरतमंदों के लिए खड़े रहते हैं। हमेशा आदिवासी, दलित और गरीबों की मदद करते हैं। वो हम सबके लिए भगवान का अवतार हैं

