1001 कन्याओं के साथ रूद्र महायज्ञ के लिए जल यात्रा

गणादेश रिपोर्टर
बेतिया:बैरिया प्रखंड क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत मलाही टोला मे बाबा महेश दास के कुटी के प्रांगण में शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्र महायज्ञ किया जा रहा है। जिसमें एक हजार एक कन्याओं द्वारा जल यात्रा निकाली गई है। इस जल यात्रा में कई जगह शरबत की भी व्यवस्था थी। जल यात्रा मलाही टोला से पखनाहा बाजार सिंगही होते हुए सूरजपुर गंडक नदी में जल भरकर सभी कन्या मलाही टोला जगशाला में अपना जल का मटका रखकर प्रसाद ग्रहण की। पंचायत के सभी श्रद्धालु भक्तों का कहना है कि इस पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया पुत्र चुन्नू चौबे इस जल यात्रा में शामिल नहीं हुए, जिससे पंचायत वासियों मे काफी नाराजगी दिखी।
बगल के सभी जनप्रतिनिधि पहुंच चुके थे, लेकिन जिस पंचायत में इतनी बड़ी जल यात्रा निकल रही है। वहां के मुखिया का ना होना गलत संदेश दे गया।
इस जल यात्रा में बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष के पति अमर यादव , क्षेत्र संख्या 34 के जिला परिषद के पति संजय गुप्ता पखनाहा डुमरिया के मुखिया हरीलाल राम, मुखिया पति कमलेश यादव, भोला यादव पूर्व मुखिया पति अनिल चौधरी ने अपने सभी श्रद्धालु भक्तों को अभिवादन करते हुए कहा कि हमें जब भी सेवा करने का मौका मिलेगा हम हर समय अपने पंचायत वासियों की सेवा करेंगे और हर पूजा पर्व यज्ञ में पहुंचकर अपनी भागीदारी करेंगे।
कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से बात किया गया तो उसने बताया कि हमें इस यज्ञ का अध्यक्ष बनाया गया है। जो बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। और मेरी तरफ से इस यज्ञ में जो भी सहयोग होगा मैं करूगा और शांति कायम रखूंगा सभी श्रद्धालु भक्तों से मिलकर इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए मैं विनती करूंगा।

इस रूद्र महायज्ञ में मनोरंजन के लिए रात को रामलीला का भी व्यवस्था किया गया है। यहां पर 7 दिनों का मेला भी लगाया गया है जिसमें खेल तमाशा झूला इत्यादि की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *