झारखंड और बंगाल के लगभग 15 ठिकानों पर आइटी रेड, रांची में व्यवसायी पुनित पोद्दार के ठिकानों पर छापेमारी
प्रेमसंस मोटर्स के सभी स्टाफ का मोबाइल को सीज
रांचीः झारखंड सहित पश्चिम बंगाल के करीब 15 ठिकानों में गुरुवार की सुबह से आयकर विभाग की छापेमारी की जा रही है। राजधानी रांची में आयकर विभाग ने कई व्यवसायियों को अपने निशाने पर लिया है। रांची के अपर बाजार के व्यवसायी बाबूलाल प्रेमकुमार के यहां आईटी रेड की गई है। सुत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ इनकम टैक्स की अबतक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. आइटी की टीम रांची के करीब एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों कांके रोड, चर्च कॉम्प्लेक्स सहित अपर बाजार के कई अलग-अलग ठिकानों पर लगातार छापा कर रही है. रांची चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित एनके केजरीवाल एंड को. लिमिटेड के कार्यालय में भी आईटी छापा मार रही है, ये कंपनी सीए एनके केजरीवाल की कही जा रही है. कांके स्थित प्रेमसंस मोटर्स के शोरूम में भी इनकम टैक्स की टीम कागजातों को खंगाल रही है। सभी स्टाफ को बाहर कर दिया गया है। शोरूम के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. है.व्यवसायी पुनीत पोद्दार और चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल के ऑफिस और आवासीय परिसरों की तलाशी ली जा रही है. यह कार्रवाई टैक्स चोरी के संदेह में की गई है. टीम कांके रोड, अपर बाजार, चर्च कांप्लेक्स जैसे दर्जनों स्थानों पर तलाशी की अभियान जारी है.

