मासिक धर्म की भ्रांतियां को दूर करना अभी भी जरूरी – डॉ स्मृति सिंह
राँची विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई एवं यूनिसेफ , झारखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में हातमा बस्ती में ” मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन ” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर यू के वोकेशनल कोर्सेस की उप निदेशक डॉ स्मृति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अभी भी किशोरियों एवं महिलाओं में मासिक धर्म के बारे में भ्रांतियां एवं झिझक विद्यमान है , जिसे दूर करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि यूनिसेफ द्वारा ” चुप्पी तोड़ो- स्वस्थ रहो ” अभियान को एन एस एस के माध्यम से धरातल पर उतारने के लिए स्वयंसेवकों को आगे आना होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थिति महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी को सहज मानकर शर्म एवं झिझक को छोड़ते हुए इसे भगवान का बहुमूल्य उपहार समझें।
कार्यक्रम में रिम्स , राँची की वरीय महिला चिकित्सक डॉ अतिमा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि मासिक धर्म के अवधि में साफ – सफाई पर विशेष ध्यान देने से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि अगर पीरियड के समय स्वच्छता के प्रति लापरवाही करने से कई प्रकार की आंतरिक बीमारियों से ग्रसित होना पड़ता है।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के माहवारी से जुड़े कई प्रकार की प्रश्नों का सहजता से जवाब दिया एवं इससे होने वाले बीमारियों के लिए उपयुक्त दवाई भी बताई।
यूनिसेफ , झारखण्ड के मासिक धर्म के विशेषज्ञ लक्ष्मी कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि यूनिसेफ द्वारा लगातार मसिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है एवं इससे प्रभावित किशोरियों एवं महिलाओं को समुचित इलाज कराने में सहयोग कर रहा है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को लेकर यूनिसेफ के साथ मिलकर एन एस एस के स्वयंसेवक लगातार मिलकर कार्य कर रहें हैं।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस विषय को लेकर कैंपस टू कम्युनिटी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
कार्यक्रम को यूनिसेफ की श्रेया, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अनमोल लाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति से सम्मानित एन एस एस की टीम लीडर फलक फातिमा ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रद्धा कुमारी ने किया।
कार्यक्रम में हातमा बस्ती के 55 महिलाएं एवं 25 एन एस एस के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।

