विद्यालयों में उचित शिक्षण व्यवस्था एवं आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना जरूरी: उपायुक्त
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा विभाग की बैठक हुई।इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के सार्थक प्रयास करें। आगे उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में भी चरणबद्ध रूप से शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किए जायेंगे।
उपायुक्त ने निर्देशित किया कि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा फल का विद्यालय वार आकलन रिपोर्ट तैयार किया जाना है। इससे बच्चों में आ रहे सुधार एवं कमियों का आकलन करते हुए सुचारू शिक्षण कार्य किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त विद्यालयों में आधारभूत संरचना, शिक्षकों की उपलब्धता, बच्चों की उपस्थिति, मिड डे मील, अन्य गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इन कार्यों उचित पर्यवेक्षण किया जाय।
इसके अतिरिक्त कास्ट सर्टिफिकेट, किट डिस्ट्रीब्यूशन व बुक डिस्ट्रीब्यूशन, स्थापना, ई विद्यावहिनी सहित स्कॉलरशिप से संबंधित किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी के द्वारा ई विद्यावाहिनी में बनाए जा रहे शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जाय। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि सुचारू रूप से शिक्षण प्रक्रिया का संचालन हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं एवं मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर बल देने की आवश्यकता है। सभी विद्यालयों में पेयजल की आपूर्ति, शौचालय एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए।
जिले के सभी क्षेत्र शिक्षा प्रसार, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को उचित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु आदेशित किया गया।

