सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा मुहैया कराना जरूरी: डीसी
खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में डीईजीएस/ ई- ऑफिस यूआईडीएआई/ एनआईसी/ एमआईएस/ एसएमएस थ्रू बल्क मैसेज/ टावर नेटवर्क समेत अन्य विषयों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वारा उक्त विषयों पर एक-एक कर अद्यतन प्रगति उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समीक्षा के क्रम में उपयुक्त ने सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने एवं पंचायत में वी०एल०ई को अनिवार्य रूप से बैठने का निर्देश दिया, उन्होंने डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज, ई पंचायती राज को सभी वी०एल०ई का ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। जिससे पंचायतों में वी०एल०ई की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जा सके। जिले के शैडो एरिया वाले गांव, जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है, वैसे क्षेत्रों को चिन्हित कर नेटवर्क एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी दुरुस्त करने को लेकर भी संबंधित अभियंता को निर्देशित किया गया।
यूआईडीएआई की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले के शत प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बनाने को लेकर विद्यालयों एवं प्रखंडो में कैंप लगाने का निर्देश दिया। पोस्ट ऑफिस स्तर से प्रखंडों में रोस्टर अनुसार कैंप का आयोजन कर आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर छुटे हुए बच्चों एवं स्थानीय लोगों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आधार कार्ड के बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले पाना संभव नहीं है, इसलिए कोई भी योग्य व्यक्ति आधार कार्ड से वंचित न रहे, प्राथमिकता के आधार पर जिले में छूटे हुए लोगों का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। वहीं संबंधित पदाधिकारियों ने बताया कि विद्यालयों में लगाए गए कैम्प में आधार कार्ड बनाने के क्रम में कई बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है, जिसकारण आधार कार्ड बनाने में समस्या आ रही है। जिस पर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को आपस नें समन्वय स्थापित कर जरूरी दस्तावेजों को उपलब्ध कराते हुए आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने का निर्देश दिया।
बॉयोमेट्रिक ऑनलाइन उपस्थिति बनाने को लेकर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सदर अस्पताल के CHC एवं PHC केन्द्रों पर नियुक्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति की जांच करने का निर्देश दिया एवं अगले 1 सप्ताह में रिपोर्ट साझा करने को कहा। बैठक में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, झार सेवा, एन आई सी, भारत नेट समेत अन्य विषयों पर भी समीक्षा कर उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज ई पंचायती राज, सीएचसी मैनेजर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

