सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए न्यूनतम मूलभूत सुविधा उपलब्ध जरूरी
रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप-विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधी-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अपर जिला दंडाधिकारी (नक्सल) सुदर्शन मुर्मू, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को कहा की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन विशेष रूप से हो यह सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, द्वारा सम्बंधित सभी अधिकारी को निम्न निर्देश दिए गए
👉🏻(1) मतदान केंद्रों में साफ-सफाई पेय जल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को का निर्देश दिया गया।
👉🏻(2) मतदान केंद्रों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कराने को लेकर निर्देश दिया गया।
👉🏻(3) सभी सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बूथ अनुसार सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया।
👉🏻(4) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए क्या-क्या व्यवस्था मतदान केंद्रों में व्यवस्थित करना है, इसपर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
👉🏻(5) विद्यालयों में न्यूनतम मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं इसे ससमय पूरा कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, को दिया गया।
👉🏻(6) प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कर्मियों के सहयोग से सभी व्यवस्थाओं को प्रत्येक मतदान केंद्रवार अपने कर्मियों की टैगिंग करेंगे। जो सभी मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधा कराना है, उसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
👉🏻(7) सम्बंधित अधिकारी मतदान कर्मियों के लिए मतदान केंद्रों पर भुगतान आधार पर भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही मतदान दिवस में प्रत्येक मतदान केंद्र में 4-4 वॉलिंटियर लगाए जाएंगे। उनके भोजन की व्यवस्था सम्बंधित बीएलओ को करने का निर्देश दिया गया एवं उन्हें ही हेल्प डेस्क लगाने को कहा गया।
*👉🏻(8) सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा बी.पी.ओ. के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों में सभी न्यूनतम मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु ससमय रणनीति बना कर इसे ससमय पूरा कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

