खिजरी विधानसभा क्षेत्र को मॉडल बनाना मेरा कर्तव्य: राजेश कच्छप
रांची: खिजरी विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की विकास योजनाओं को गति देने में स्थानीय विधायक राजेश कच्छप प्रयत्नशील हैं। लगातार योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने ओरमाझी क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का सिलन्यास किया है। जिसमे जयदीहा पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रांची के राज्य संप्रोषित योजना अंतर्गत जयडीहा भवन से गणेशपुर तक पथ निर्माण कार्य,अनाबद्ध योजना ओरमांझी प्रखंड के गगारी पंचायत हेसातु में600 फीट पीसीसी निर्माण कार्य एवम ओरमांझी प्रखंड के चांदरा पंचायत के माशुकमा नया टोली तीन कोचा से लेकर पत्थलगढ़वा तक 1300 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि खिजरी विधानसभा क्षेत्र को मॉडल बनाना है। इस क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर कमिश्नर मुंडा,सरिता देवी,मुखिया सीमा तिर्की,विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा,प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार,सुरेश साहू,रमेश उरांव,हरिमोहन महतो,रसीद अंसारी,बाबूलाल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

