रघुवर के समय निर्मित विधानसभा और हाईकोर्ट बिल्डिंग के निर्माण में बरती गई अनियमिता की होगी जांच
रांची। पूर्व सीएम रघुवर दास के समय निर्मित विधानसभा और झारखंड हाईकोर्ट भवन के निर्माण में हुई गड़बड़ियों की जांच न्यायिक जांच होगी। इसका फैसला सरकार ने लिया है। सीएमओ ने इसका आदेश जारी करते हुए कहा है कि विधानसभा के निर्माण में इंजीनियरों ने रामकृपाल कंस्ट्रक्शन को लाभ पहुंचाया था. इंजीनियरों ने पहले 465 करोड़ के इस्टीमेट को कम कर 420.19 करोड़ कर दिया. फिर टेंडर के बाद 10 प्रतिशत कम की लागत पर रामकृपाल कंस्ट्रक्शन को काम दे दिया गया। बताते चलें कि विधानसभा और झारखंड हाईकोर्ट के भवन निर्माण का जिम्मा राम कृपाल कंस्ट्रक्शन को ही दिया गया था। इस अनियमितता के खिलाफ हाईकोर्ट में पीआइएल भी दाखिल किया था। जिसमें कहा गया था अफसरों और ठेकेदार ने मिलकर भारी अनियमितता बरती है।

