बिहार में जांच की आंचः राजद के दो सांसद, एमएलसी समेत छह के आवास पर सीबीआइ की रेड
पटनाः बिहार में शक्ति परीक्षण के पहले ही महागठबंधन के नेता जांच की आंच में आ गए। राजद के दो सांसद, एमएलसी सहित छह के आवास पर सीबीआइ और ईडी ने रेड किया है। बुधवार सुबह छापेमारी की जा रही है। जिन नेताओं के यहां केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई हुई है उनमें राजद के राज्यसभा सदस्य फैयाज अहमद, अशफाक करीम, विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद सुबोध राय के अलावा अबु दुजाना और सुभाष यादव शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार जमीन के बदले नौकरी मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
मधुबनी में डॉ फैयाज अहमद के घर पर रेड
जानकारी के अनुसार राजद के राज्यसभा सांसद डा. फैयाज अहमद के स्टेडियम रोड स्थित आवास पर सीबीआइ की टीम छापेमारी कर रही है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे टीम के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गई। शहर के स्टेडियम रोड स्थित डा. फैयाज के आवास के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। फ़ैयाज मधुबनी में अपने आवास पर मौजूद हैं।
कटिहार में सांसद अशफाक करीम के घर दबिश
राजद सांसद अशफाक करीम के कटिहार के ठिकानों पर भी छापामारी की जा रही है। राज्यसभा सांसद अशफाक करीम कटिहार मेडिकल कालेज के सर्वे सर्वा हैं। राजद कोषाध्यक्ष सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के यहां भी सीबीआइ के छापे चल रहे हैं। पुलिस मुख्यालय के पीछे स्थित कांति पैलेस आवास पर डा. सुनील कुमार सिंह के आवास पर सीबीआइ और ईडी की टीम तलाशी ले रही है।
राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी लपेटे में
राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। राजद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। सीबीआइ की इस कार्रवाई का राज्य में राजद व जदयू के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, राजद के सांसद मनोज झा, यहां तक कि एमएलसी सुनील कुमार ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया।
तेजस्वी ने दी थी सतर्क रहने की सलाह
बता दें कि बीती रात ही तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद ने अपने सभी एमएलसी और विधायकों की बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने ईडी और दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसियों से सतर्क रहने के लिए कहा था लेकिन इस बैठक के कुछ घंटे बाद ही राजद एमएलसी के ठिकाने पर केंद्रीय जांच एजेंसी छापेमारी के लिए पहुंच गए