सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नोबेल नरसिंह सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटइंगेल के जन्म दिवस पर 12 मई को दुनिया भर में विश्व नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। उसी बाबत अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने सभी पारा कर्मी के समक्ष केक काटकर विश्व नर्स दिवस पर नर्सों का सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ दिनेश ने कहां की नर्सें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। सदैव स्वास्थ्य सेवा कि क्षेत्र में उनकी भूमिका की जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वह पहली पंक्ति में खड़ी थी। उनकी कड़ी मेहनत व लगन के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। नर्सें स्वास्थ सेवाओं की रीढ़ है। अंत में उन्होंने एक स्लोगन के रूप में कहा कि सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा, बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो है जनमानस से लगाव तुम्हारा। इस मौके पर उपस्थित सुधा कुमारी नर्स ने बताया कि पूर्व में इस प्रकार हम लोगों को कभी केक काटकर सम्मानित नहीं किया गया था। किंतु डॉ दिनेश कुमार के कार्यकाल में हम लोग काफी सुरक्षित महसूस करते हैं एवं समय-समय पर हम लोगों के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं। साथ ही नर्स दिवस पर सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारा कर्मीयों के किए गए सहयोग के लिए सभी को बधाई दिया गया। वही मौके पर मुख्य रूप से एएनएम सुधा, रेखा, उर्मिला, सीमा, तारा एंव रिंकी के अलावे अन्य एएनएम व सीएचसी के सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

