12-13 जनवरी को रोहतासगढ़ में होगा अंतर्राष्ट्रीय कुड़खड़ हड़गड़ी समारोह का आयोजन

रांची: बिहार के रोहतासगढ़ किला परिसर में 12-13 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय कुडखर कोहौ बेंज्जा हड़गड़ी समारोह का आयोजन होगा। उरांव समाज इसकी तैयारी में जुट गई है। इसमें छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,उड़ीसा,उत्तरप्रदेश,पश्चिम बंगाल,असम नेपाल सहित दूसरे देशों से उरांव समाज के लोग आएंगे और अपने पूर्वजों की याद व सम्मान में कोहौ बेंज्जा हड़गड़ी कार्यक्रम के माध्यम से उनके आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी पर सोमवार को प्रेसवार्ता कर मुख्य संयोजक विश्वनाथ तिर्की ने कहा कि अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के पहले दिन 12 जनवरी को उरांव समाज के सामाजिक एवं धार्मिक अगुवागण एवं प्रबुद्ध जनों तथा पहाड़ा के पदाधिकारियों से बैठक कर तय किया जायेगा कि2025 के जनगणना कॉलम में अपना धार्मिक पहचान लिपिबंद करेंगे। उसके लिए एक नाम पर सम्मति बनाने का प्रयास किया जायेगा। जिस नाम विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिनिधियों एवम लोगों का अधिक से अधिक समर्थन होगा। वहीं 13 जनवरी को कोहौ बेंज्जा हड़गड़ी का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे उरांव कुडुख लोगों द्वारा अपने अपने गोत्र के पूर्वजों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा कई प्रस्ताव पारित कर अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। वहीं आज यानी सोमवार को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हेहल के बगीचा में बड़ी संख्या में टाना भगत लातेहार,गुमला सहित कई जिले से पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *