धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राशन आपूर्ति, ग्रीन कार्ड, आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति, लैप्स पैक्स समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जाए तथा खरीदे गए धान का समय पर उठाव सुनिश्चित किया जाए। माइग्रेंट लेबर की वेरिफिकेशन की समीक्षा पर भी चर्चा की गई।
एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के राशन कार्डधारियों को दिए जा रहे राशन की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पीडीएस डीलरों का नियमित निरीक्षण किया जाए, ताकि पात्र लाभुकों को समय पर एवं निर्धारित मात्रा में राशन प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नमक, चीनी, चना दाल वितरण तथा धोती, साड़ी एवं लुंगी वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जेएसएफएसएस योजना के तहत ग्रीन कार्ड की समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी योग्य लाभुकों का चयन कर उन्हें नया राशन कार्ड जारी किया जाए तथा ग्रीन कार्ड की रिक्तियों को शत-प्रतिशत भरने की कार्रवाई शीघ्र पूरी की जाए। राशन कार्ड में आधार एवं मोबाइल सीडिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए। साथ हीं राशनकार्डधारी लाभुकों से अपील की गई कि वह अनिवार्य रूप से 31 मार्च 2025 से पूर्व अपना ई केवाईसी जरूर करवा लें।
बैठक में मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी एमओ, मिलर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

