डोंबारी बुरु के सौंदर्यीकरण के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में पर्यटन से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। मौके पर निर्देशित किया गया कि सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटन समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जानी चाहिए।
मौके पर उपायुक्त ने आवंटित राशि और व्यय की राशि कर समीक्षा की। साथ ही लटरगंज, पेलोल डैम, रानीफॉल, पेरवा घाघ, लतरातू, पंचघाघ में किए गए पर्यटकीय विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ऐतिहासिक डोंबारी बुरु में संचालित सौंदर्यीकरण के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने पर्यटन स्थलों के लिए साइनेज की व्यवस्था व साइनेज लगाए जाने के निर्देश दिया। साथ ही पर्यटन समिति, आधारभूत संरचना, रोजगार सृजन, साफ-सफाई,शौचालय व सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया।
उन्होंने पर्यटन स्थलों के प्रबंधन के संबंधित चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि पर्यटन संवर्धन समिति का गठन करते हुए पर्यटन स्थलों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
बैठक में उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, जिला पर्यटन पदाधिकारी (प्रभारी) सुश्री मिनाक्षी भगत व अन्य उपस्थित थे।

