बूथ रिलोकेशन, क्लस्टर प्रबन्धन एवं अन्य निर्वाचन कार्यों का सुचारू रूप से संचालन करने का निर्देश
खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के निमित्त उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को सम्बन्धित निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों/कर्मियों व सुपरवाइजर के साथ बैठक आयोजित की गई। खूंटी एवं मुरहू प्रखण्ड में सम्बन्धित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड कर्मियों को निर्वाचन कार्यों के सुचारू रूप से संचालन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिए गए। साथ ही खूंटी एवं मुरहू प्रखण्ड में बूथ रिलोकेशन, रूट चार्ट एवं क्लस्टर आदि से सम्बंधित विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विशेष रूप से बूथ रिलोकेशन से सम्बंधित विशेष चर्चा की गयी।
बैठक में क्रमवार मतदान केंद्रों एवं भवन, मतदान केंद्रों से संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर न्यूनतम आधारभूत संरचना (एएमएफ), चेकनाका का स्थल निर्धारण, मतदान दल का रूट चार्ट, कलस्टर केंद्रों का निर्धारण के संबंध चर्चा हुई और जरूरी दिशा – निर्देश दिए गए।
इस दौरान उपस्थित कर्मियों को आपस में समन्वय बनाकर पंचायत निर्वाचन का कार्य करने को कहा। ताकि योजना और व्यवस्था करने में किसी तरह की कोई चूक ना हो।
मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए सभी जगह मूलभूत सुविधाएं (बिजली,पानी,शौचालय) हो अथवा वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान रूट चार्ट वैरिफिकेशन से सबंधित आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ने विधि-व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक निर्देश दिए।

