संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण के निर्देश

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।
उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा आवास निर्माण योजना, सरना स्थल घेराबंदी योजना सहित अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए उचित निर्देश दिये गए।
वितीय वर्ष 2023-24 प्री- मैट्रीक छात्रवृति योजना के तहत विद्यालय स्तर से छात्र-छात्राओं के पंजीयन/आनलाईन आवेदन को लेकर उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-कल्याण पोर्टल में डाटा अपलोड करने के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाना चाहिए कि योग्य विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित ना हो सकें। साथ ही फर्जी छा़त्र-छात्राओं को छात्रवृति का लाभ प्राप्त ना हो जाए, इसपर खास घ्यान दिया जाना चाहिए।
बिरसा आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों को पशु वितरण कराने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन का नियमानुसार निष्पदन करने एवं योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान लघु सिंचाई के सम्बन्धित पदाधिकारी ने बताया कि आर्टिकल 275(1) के तहत सोलर आधारित सिंचाई योजना का कार्य पूर्ण है। इसके अलावा चेक डैम बनाया जा रहा है। साथ ही सोलर उधवा योजना के संचालन को लेकर भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश विशेष प्रमंडल, लघु सिंचाई एवं पेयजल विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान बताया गया कि कर्रा ने एकलव्य विद्यालय का कार्य पूर्ण है। साथ ही अन्य प्रखंडों में संचालित एकलव्य विद्यालय निर्माण कार्य का साप्ताहिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए गए। इसके अतिरिक्त पहुंच पथ एवं ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
उपायुक्त ने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के क्रम में योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *