छात्रों को चुनावी प्रक्रिया एवं मतदान की दी गयी जानकारी
रांची: स्वीप केे तहत गुरुवार को संत जेवियर्स कॉलेज में इलेक्टोरल लिटेसी क्लब की मतदान जागरुकता कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 63-रांची विधानसभा क्षेत्र सह अनुमण्डल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, प्रिंसिपल संत जेवियर्स कॉलेज फादर नाबोर लकड़ा एवं कॉलेज के छात्र उपस्थित थे।
कार्यशाला के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र किया गया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में युवाओं के साथ सभी स्टेक होल्डर्स की भागीदारी से मतदान प्रतिशत बेहतर हो सकता है, इलेक्शन मशीनरी द्वारा लगातार इस संबंध में प्रयास किये जा रहे हैं। श्री राहुल सिन्हा ने कहा कि रांची जिला में मतदान से पहले घर-घर तक वोटर स्लिप पहुंचाया जायेगा, वोटर लिस्ट में नाम होने पर मतदाता इपिक के अलावा अन्य 12 में से कोई भी दस्तावेज दिखाकर वोट कर सकते हैं।
नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कार्यशाला के दौरान उपस्थित छात्रों को चुनाव से संबंधित विभिन्न ऐप्स एवं उनके उपयोग के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में सवैतनिक अवकाश होता है, लोगों को इस बारे में बताये और परिवार के साथ बूथ तक पहुंचकर वोट करें। सहायक निर्वाची पदाधिकारी रांची विधानसभा क्षेत्र सह अनुमण्डल पदाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष कुमार ने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के योग्य नागरिक अब 26 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
कॉलेज के छात्रों ने कार्यशाला के दौरान इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लव को प्रमोट करने के बारे अपने सुझाव दिये। छात्रों से चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सवाल भी पूछे गये और सही जवाब देनेवालों छात्रों को उपहार भी दिया गया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा रांची वोटर्स ऐंथम बनाने वाली टीम के क्रिएटिव डॉयरेक्टर शादाब हसन, सिंगर नेहा कौर और लिरिसिस्ट अमित परिहार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरुकता हेतु कला दल द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।