महंगाई मार, गरीब बेजार, 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर हो गया 1057 रुपये का
रांची। महंगाई की मार ने गरीबों को बेजार कर दिया है। किचन में महंगाई ने जबरदस्त दस्तक दे दी है। वह यह है कि राजधानी रांची में 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की वृद्धि शनिवार से ही दी गई है। पहले 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1007 रुपए थी वह अब 1057 रुपए में मिलेगा। नई दर सात मई से लागू हो गई है। बताते चलें कि 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की वृद्धि की गई थी। उस वक्त सिलेंडर की कीमत 957 रुपये से बढ़कर 1007 रुपये की गई थी। वहीं 19 किलोग्राम के कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 9.5 रुपये की कमी की गई है,