एसडीओ की अध्यक्षता में हुई भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी की बैठक
खूंटी: अनुमंडल पदाधिकारी अनीकेत सचान की अध्यक्षता में शनिवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी की बैठक हुई।बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी के सफल संचालन हेतु विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया।
बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, खूँटी द्वारा हेल्थ कैंप, रक्त दान शिविर के आयोजन करने की रुप-रेखा तय करने के संबंध विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सोसायटी को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु कार्यालय खोलने के संबंध में विमर्श किया गया।
मौके पर एसडीओ ने कहा कि कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, खूँटी की बैठक अब प्रत्येक महीना के 15 तारीख को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित कार्यों को विशेषकर बढ़ावा दिया जाना चाहिए। सभी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए समय – समय पर ब्लड कैंप आयोजित किए जाय। साथ ही स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं विभिन्न क्षेत्रों में लोगों में हित में कार्य किए जाय, इसमें सामूहिक प्रयासों से सकारात्मक परिणाम प्रदर्शित होंगे।
बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, खूँटी के किशोर कुमार गौझु, बिनोद कुमार जायसवाल, कैलाश कुमार नाग, श्री महावीर राम, श्री राजेन्द्र राम, बालमुकुन्द कश्यप, निरंजन प्रसाद, राजेश्वर बैठा, रवीन्द्र कुमार, बिनोद कुमार जायसवाल, मनोज कुमार उपस्थित थे।

