भारत-नेपाल मैत्री ट्रेन सेवा शुरू, भारत व नेपाल के पीएम ने संयुक्त रूप से किया वर्चुअल उद्घाटन
पटनाः भारत और नेपाल मैत्री ट्रेन सेवा शनिवार को शुरू हो गई। दिल्ली में भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। मुख्य उद्घाटन समारोह जयनगर में हुआ। बिहार के मधुबनी जिला स्थित जयनगर से नेपाल के जनकपुरधाम होते हुए कुर्था तक ट्रेन जाएगी। इस ट्रेन सेवा से दोनों देशों के यात्रियों को लाभ होगा। ट्रेन पर नेपाल रेलवे का नियंत्रण होगा। खास बात यह है कि ट्रेन में भारत व नेपाल को छोड़ किसी अन्य देश के नागरिक सफर नहीं कर सकेंगे। ट्रेन अभी जयनगर से कुर्था के बीच चलेगी। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे वर्दीवास तक बढ़ाया जाना है।
बताते चलें कि करीब आठ सालों से ट्रेन सेवा बंद थी।

