दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की बैठक,नई सरकार बनाने की संभावनाओं पर चर्चा

दिल्ली: लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को जनता ने सरकार बनाने को लेकर जादुई आंकड़ा नहीं दिया। चुनाव परिणाम में इंडिया गठबंधन को 234 सीटें ही मिली है। इस आंकड़े से इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में नहीं बन सकती है। हालांकि सरकार बनाने को लेकर इंडिया गठबंधन जोड़तोड़ की राजनीति करना प्रारंभ का दिया है।
बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की अध्यक्षता में घटक दलों की बैठक हुई। इस बैठक में बिहार से तेजस्वी यादव,झारखंड से कल्पना सोरेन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,मुंबई से उद्धव ठाकरे,जम्मू कश्मीर से उमर अब्दुल्ला, टीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती,बंगाल टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी सहित घटक दल के नेता उपस्थित हुए हैं।
बैठक में राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने पर चर्चा की। लेकिन सरकार बनाने को लेकर आंकड़ा नहीं है। आंकड़ा पूरा करने के लिए नीतीश और नायडू को आपने पाले में करने पर चर्चा हुई है। बगैर इन दोनों के साथ में लिए इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बन सकती है। इसके अलावा यदि नीतीश और नायडू साथ नहीं आते हैं तो विपक्ष में बैठने को लेकर भी चर्चा हुई है।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी को आरएसएस का बहुत अच्छा सहयोग नहीं मिला। यूपी में कांग्रेस के कई नेता को बीजेपी में शामिल करा कर बीजेपी के कई प्रत्याशियों का टिकट काट दिया गया। इससे संगठन में भीतरघात हो गया। इससे चुनाव परिणाम में बीजेपी को जो आंकड़ा आना चाहिए था वह नहीं आया और इसका लाभ सपा और कांग्रेस को मिल गया। यदि वहां पर टिकट वटवारें में सीएम योगी की चलती तो यूपी में बीजेपी का इतना खराब प्रदर्शन नहीं होता। देश की जनता के बीच अभी भी पीएम मोदी का जादू बरकरार है। राहुल गांधी के नेतृत्व में तमाम इंडिया गठबंधन के घटक दल के लाख प्रयास के बाद भी जनता ने उन्हें सत्ता के लिए जनादेश नहीं दिया। हालांकि जोड़ तोड़ की कोशिश जारी रहेगी। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए के घटक दल को तोड़ना नामुमकिन है। देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी पीएम की शपथ लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *