सभी14सीटों पर जीत सुनिश्चित के लिए इंडी गठबंधन ने बनाई रणनीति
रांची: मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और विनोद पांडे के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई ।
बैठक में अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं विनोद पांडे ने बताया कि सभी इंडिया गठबंधन के 14 लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जाए इसकी चर्चा हुई तथा सभी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर वोटरों से संपर्क ज्यादा से ज्यादा मतदान अपने पक्ष में करायें और सभी दल के विधायक और मंत्री गण को भी जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह ज्यादा से ज्यादा हर लोकसभा क्षेत्र में सभा करेंगे और जनता को इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और ग्रामीण विकास मंत्री आलम साहब ने कल लोहरदगा नामांकन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को निमंत्रण दिया ।

