कांके से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा राय ने बुडमू क्षेत्र का किया दौरा,समर्थकों ने किया स्वागत
रांची: कांके विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा राय ने रविवार को बुडमू क्षेत्र का दौरा का अपने समर्थकों के साथ बैठक की। इस दौरान समर्थकों ने एक स्वर से अबकी बार सीमा राय को भारी मतों से जीतने का संकल्प लिया। समर्थकों ने कहा कि सीमा राय एक महिला प्रत्याशी हैं और पढ़ी लिखी जागरूक प्रत्याशी हैं। इनके इस क्षेत्र से निर्वाचित होने से निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास होगा। खासकर महिलाओं की समस्याओं के प्रति ये गंभीर हैं। एक नारी सब पर भारी वाली कहावत को इस बार कांके में चरितार्थ करना है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सीमा राय ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता है। कांके क्षेत्र में गरीब और कमजोर तबके के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा में परेशानी होती है। ये लोग अर्थ के अभाव में बाहर पढ़ाई करने नहीं जा पाते हैं। यहां पर डिग्री कॉलेज खोलने की जरूरत है। इसके अलावा क्षेत्र में मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है। कांके विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है और इस चुनाव में मुझे पूरी उम्मीद है कि भरपूर मिलेगा।