कोरोना के बाद लोगों में बढ़ी सजगता व जागरूकता:गरिमा
गणादेश रिपोर्टर
बेतिया :बड़ा रमना मैदान के क्रिकेट खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी समस्या का निदान नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा कर दिया गया है। जिला मुख्यालय के अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के माध्यम से उक्त रोलर का समारोह पूर्वक लोकार्पण कर दिया गया।इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बीते दो साल के कोरोना संकट में हम सबको बड़ी सीख मिली है। वास्तव में कोरोना त्रासदी के बाद लोगों में शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजगता और जागरूकता काफी बढ़ गयी है। जिसके बाद लोग आपनी इम्युनिटी बढ़ाने और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर हो गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आउटडोर खेलों में क्रिकेट की लोकप्रियता का ग्राफ इन दिनों काफी बढ़ गया है। जिला मुख्यालय के प्रतिनिधि क्रिकेट टीम रहे अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के आप सदस्यों की जिम्मेदारी है कि शहर के अन्य खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और सहयोग करें। इस मौके अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के अभिमन्यु चौरसिया, राजकुमार, विश्वजीत कुमार, गौतम पोद्दार, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, फजल साह आदि की उपस्थिति व सहभागिता रही।