बैंक ऑफ महाराष्ट्र की झारखंड राज्य मे 32वां शाखा का उदघाटन
रांची: ग्राम मंझ ने गिरिडीह जिले में डीएफएस के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पहली ब्रिक एण्ड मोटर शाखा का उद्घाटन एसके जहागीरदार सीजीएम नाबार्ड रांची,गौतम कुमार, जी एम नाबार्ड और सुश्री शिखा चौधरी अंचल प्रबंधक, बैंक ऑफ
महाराष्ट्र रांची अंचल के द्वारा उद्घाटन किया गया।
सुश्री शिखा चौधरी ने उपस्थित करीब एक सौ ग्रामीणों को बैंकिंग और बचत के महत्त्व
के बारे बताया, साथ ही बैंक की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी ।

