मुरहू प्रखंड के सामुदायिक भवन में पल्स पोलियो टीकाकरण का शुभारंभ

खूंटी: मुरहु प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को पल्स पोलियो टीकाकरण का शुभारंभ प्रखण्ड प्रमुख एलिस ओड़िया , उप प्रमुख अरुण कुमार साबू, मुखिया ज्योति दोदराय, सिविल सर्जन मांझी, सीएचसी प्रभारी डॉ. आसुतोष तिग्गा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मुरहु अस्पताल के सभी डॉक्टर , महिला डॉकटर नर्स और बिभाग के अन्य कर्मचारी , के साथ गाव के 0 से 5 साल के बच्चों को उसके माता पिता लेकर केंद्र में पहुंचे।
इस अवसर पर केंद्र पर उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि प्रखण्ड में सहिया और सेवीका के माध्यम केम्प लागये गए हैं।
सबसे प्रमुख बात है कि आज उप प्रमुख मुरहु अरुण साबू की पहल पर डॉकटर तिग्गा ने मुरहु थाना से गुजरने वाले यात्री वाहन को रोक कर उसमें पुलिस की सहायता से 0 से 5 साल की बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप दिया जा रहा है ।
मुरहु प्रखण्ड के उप प्रमुख थाना प्रभारी मुरहु, और डॉक्टर तिग्गा का एक अलग पहल है। जिससे लोगों में जागरूकता भी आ रही है ।
सिविल सर्जन ने कहा कि प्रखण्ड के उप प्रमुख काफी एक्टिव रहते हैं। उनके कार्यकाल में कई नए कार्यो का शुभरम्भ उनके सुझाव से हुआ है और संचलान में उनका ख़ास ध्यान रहता है। सिविल सर्जन ने कहा आज के टीकाकरण में उप प्रमुख ने अपने घर से 5 बच्चों को केंद्र में लाकर टीकाकरण कारवया, ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाय।
उप प्रमुख ने मुरहु में फैल रहे डेंगू के लिए भी छिड़काव करने की बात कही। साथ ही कहा कि बुखार पर खास ध्यान दे,ताकि लोगों को इससे बचाया जा सके।
कैंप 3 दिनों तक चलता रहेगा।इसके साथ उप प्रमुख ने सभी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *