बढ़ती गर्मी को देखते स्कूलों का समय सात बजे से साढ़े दस बजे तक करने की सीएम से मांग
रांची: झारखण्ड प्रदेश पासवा के अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर स्कूलों की समय सारणी सुबह सात बजे से साढ़े दस बजे करने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि झारखण्ड में प्रचंड गर्मी का कहर देखा जा सकता है।राज्य के सभी जिलों का तापमान 42 डिग्री से ऊपर जा चुका है।कई जिलों में तो तापमान 43 डिग्री के पार जा चुका है, गोड्डा जिला में तो मंगलवार का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है।तापमान में वृद्धि के साथ-साथ धरती की गर्माहट और गर्म हवाओं के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह से ही तापमान में बढ़ोतरी के कारण छोटे-छोटे बच्चों की स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है।सुबह 9.30 बजे से ही गर्म हवा एवं लू चलने लग रहा है,सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ रहता है,बच्चे बीमार होने लगे हैं,स्कूल तापमान में बढ़ोतरी से खासकर बसों से स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चे हों या बड़े बच्चे सभी की हालत खराब हो रही है,भीषण तपती गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय सारणी में बदलाव करने की आवश्यकता है।निजी विद्यालय हों या फिर सरकारी विधालय अभिभावक लगातार पासवा के पदाधिकारियों से संपर्क कर स्कूल संचालन की समय परिवर्तन करने की मांग कर रहे हैं।आपने हमेशा पासवा के सुझाव को गंभीरता से लिया है और संदेनशीलता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा बच्चों के हितों को सर्वोपरि रखा है।क्योंकि एक तरफ बच्चों की सुरक्षा भी अति आवश्यक है और पठन पाठन भी जरुरी है।
भीषण लू एवं प्रचंड गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार से पासवा आग्रह करती है कि प्राइमरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी बच्चों के स्कूल संचालन का समय पूर्वाह्न 7.00 बजे से अधिकतम 10.30 बजे तक सुनिश्चित करने हेतू आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें।

