पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात,कहा- अब सिर्फ़ शोक नहीं,कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के घर कानपुर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे। वहां उन्होंने शुभम द्विवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। साथ ही उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। इस मौके पर राहुल गांधी ने आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा किया। साथ ही कहा कि यह मुलाक़ात केवल संवेदना की नहीं थी।यह उस पीड़ा को बाँटने का प्रयास था जिसे आतंक ने जन्म दिया। शुभम जी एक आम नागरिक थे, जो सुकून और ख़ुशी की तलाश में कश्मीर गए थे। लेकिन आतंक ने उनका जीवन छीन लिया।आज पूरा देश इस शोक में डूबे परिवार के साथ खड़ा है।
राहुल गांधी ने कहा किअब सिर्फ़ शोक नहीं, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
संयुक्त विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर पूरा समर्थन दिया है और संसद का विशेष सत्र बुलाने की माँग की है, ताकि निर्दोषों की जान लेने वाली इस हिंसा को रोका जा सके, और पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।
यह हमला एक व्यक्ति पर नहीं इंसानियत पर था। अब चुप रहना विकल्प नहीं है।

