सुबह सुबह अपराधियों ने लूट लिए 10 लाख रुपए, हथियार लहराते हो गए फरार

मोतिहारीः बिहार में लूट की घटनाओं में निरंतर वृद्झि होती ही जा रही है। मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे अपराधियों ने मोतिहारी के घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत स्थित भारत फाइनेंस के कार्यालय में घुस कर 10 लाख रुपए लूट लिए। दो हथियारबंद अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने सबसे पहले फाइनेंस कंपनी के मैनेजर राजेश तिवारी की कनपटी पर पिस्तौल सटा दी, इसके बाद लॉकर की चॉबी मागी। नहीं देने पर मारपीट भी की। फिर पैसा लेकर फरार हो गए। लूटे गए रुपये में दो हजार के तीन, पांच सौ के 1654, दो सौ के 25, सौ के 1468, पचास के 154, बीस के 520 और दस के 1045 नोट बताए गए हैं। इस प्रकार कुल दस लाख 53 हजार 425 रुपये लूटे गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। बताते चलें कि सोमवार को समस्तीपुर की आइडीबीआइ की शाखा में आठ लुटेरे पहुंचे थे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *