जिला अनुकंपा समिति की बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई।
बैठक में समिति द्वारा उग्रवादी हिंसा एवं सामान्य के आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई। समिति द्वारा कुल 12 अभ्यावेदनों की समीक्षा की। इनमें उग्रवादी हिंसा के 01 एवं सामान्य के 11 अभ्यावेदन थे।
सामान्य के अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा 11 में से 6 अभ्यावेदनों की अनुशंसा की गई। तथा उग्रवादी हिंसा से संबंधित एक मामले पर विचार विमर्श करते हुए समिति ने अनुशंसा की।
उपायुक्त ने आवेदन संबंधित व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता, एनओसी व स्वजनों से संबंधित जानकारी लेते हुए नियुक्ति के लिए अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता श्री आलोक शिकारी कच्छप, डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, जिला शिक्षा अधीक्षक, स्थापना उप समाहर्ता श्री मोहनलाल मरांडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।