फटका पंचायत में आयोजित बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं से रु ब रु हुए सांसद प्रतिनिधि विलसन तोपनो व अन्य

खूंटी: फटका पंचायत अन्तर्गत फटका, फडिंगा और सोंकोतोयोर ग्राम के ग्रामीणों ने विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर बैठक किया। इस बैठक में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी सांसद प्रतिनिधि विलसन तोपनो, तोरपा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि हेलेन तिंडू समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। जिला कांग्रेस के सभी नेता फटका पंचायत के अंतर्गत कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु हुए। ग्रामीणों ने अनेकों समस्याओं से अवगत कराया।जिसमें मुख्य रूप से बनालता से फटका तक लगभग 8 से 10 किलोमीटर सड़क कि स्थिति बहुत ही दयनीय है। जहां चलना भी दुभर है और ग्रामीणों ने बताया कि फटका और फडिंगा ग्राम को जोड़ने वाले पुल का टेंडर भी शायद हो गया है पर अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि सड़क खराब के कारण गर्भवती तथा बीमारी से जूझ रहे लोगों को अस्पताल ले जाने में भी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
वही फटका राज्यकृत मध्य विद्यालय में 150 की संख्या में बच्चे हैं और वहां भी केवल एक ही शिक्षक है। वे भी हमेशा विभाग द्वारा बुलाए जाने पर अक्सर मुख्यालय में ही रहते हैं।जिससे बच्चों को पढ़ाई का खामियाजा भुगतना पड़ता है। ग्रामीणों ने ज्वलंत मुद्दों में सड़क की समस्या को बड़ी समस्या बताया।
वहीं अन्य समस्याओं में पेयजल विभाग द्वारा निर्मित फटका ग्राम में रगांटोली,मुण्डा टोली,दीना टोली में एवं पाहन टोली में दो सिंमेन्ट वाला पानी टकी का निर्माण हुआ है। लेकिन आज तक ग्रामीण पानी को लेकर लाभांवित नहीं हो पाये हैं।
इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी सांसद प्रतिनिधि विलसन तोपनो, तोरपा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि हेलेन तिंडू, ने सम्मिलित रूप से आश्वासन दिया धीरे-धीरे सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।
मौके पर सुषमा भेंगरा, संदीप तिंडू, गुलशन होरो,सुमन होरो एवं ग्रामीण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *