सदन में भाजपा विधायक ने पूछा, कितने युवाओं को दिया रोजगार
रांची। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं देने के लिए सरकार प्रपंच रच रही है. हर वर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई सरकार बताए कि 26 महीने में कितने युवाओं को रोजगार दिया गया. यदि रोजगार नहीं दे सके तो कितने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दी जा रही है. वह श्रम विभाग के अनुदान मांग के कटौती प्रस्ताव पर बोल रहे थे.
विधायक ने कहा कि राज्य में रोजगार सृजन पर कोई काम नहीं हो रहा. इस सरकार के पास ना नीति है, ना नीयत और ना ही नियोजन है. राज्य में बेरोजगारी दर 17.3 प्रतिशत है. निबंधित बेरोजगारों की संख्या 7 लाख 9 हजार है. इससे अधिक संख्या बिना निबंधित बेरोजगारों की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में झारखंड देश में अव्वल होने का सरकार दावा करती है. हालांकि अब भी केरल में 81 मजदूर जेल में बंद हैं. बीड़ी मजदूरों को उचित पारिश्रमिक नहीं मिल रही है.

